Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरइंटरसिटी ट्रेन से कटकर वृद्धा की दर्दनाक मौत

इंटरसिटी ट्रेन से कटकर वृद्धा की दर्दनाक मौत

खेतासराय रेलवे स्टेशन के आउटर के पास हुआ हादसा

खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर के पास गुरुवार की दोपहर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव का पहचान किया। मृतका की पहचान कस्बा खेतासराय के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मादेवी (65) पत्नी स्वर्गीय पतिराम यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार धर्मादेवी पिछले कुछ समय से बीमारी से ग्रसित थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। गुरुवार की सुबह वह घर से बिना बताए बाहर निकल गई थीं, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना घट गई।

बताया जा रहा है कि धर्मादेवी के दो बेटे और दो बेटियाँ हैं। बड़ा बेटा दिनेश यादव की शादी हो चुकी है और वह बस पर रहकर परिवार का भरण-पोषण करता है, जबकि छोटा बेटा राजेश यादव अविवाहित है और कस्बे में एक गाड़ी धुलाई केंद्र पर कार्य करता है। दोनों बेटियाँ शादीशुदा हैं और ससुराल में रहती हैं। वृद्धा की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments