Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर के मानीकला गांव में चुनाव प्रचार के गैंस गुब्बारे में लगी आग,दो...

जौनपुर के मानीकला गांव में चुनाव प्रचार के गैंस गुब्बारे में लगी आग,दो झुलसे   

JAUNPUR NEWS :जनपद जौनपुर के मानीकला गांव में प्रचार के लिए लगाए गए गैस गुब्बारा हुआ ब्लास्ट, खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गाँव में मंगलवार की दोपहर अचानक एक आकाशीय गैंस गुब्बारे में ब्लास्ट करने से आग लग गई जिसमे दो युवक झुलस गए,आनन फानन में परिजनों ने दोनों युवको को बेहतर इलाज के लिए उमानाथ सिंह जिला अस्पताल ले गए में जहा उनका इलाज चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो उक्त गाँव में जनवरी माह में प्रचार-प्रसार के लिए आकाशीय गैस गुब्बारा जिले के एक जाने माने पूर्व सांसद द्वारा प्रचार के लिए नगर से लेकर गांव – गांव घर के ऊपर लगाया गया था जो आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने उतरवाकर दिया था।

जिसे किसी ने जौनपुर के मानीकला गांव में एक खाली मकान के एक कमरे में रख दिया था। इधर मंगलवार को बारात रुकने के लिए उक्त गाँव निवासी दो युवक उमैद (18 वर्ष) और साबिर (17 वर्ष) ने साफ-सफाई किया और पास में ही कूड़ा जलाकर उक्त गुब्बारे को कुछ इधर-उधर किए परिणाम स्वरूप वह ब्लास्ट कर गया और दोनों झुलस गए। वहीं शटर भी आंशिक रूप से टेढ़ा हो गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहाँ उपचार चल रहा है शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया की दोनों लड़को का इलाज उमानाथ सिंह चिकित्सालय जौनपुर में चल रहा है अब वह दोनों खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े : JauNpur News: मानव श्रृखंला बनाकर जनपद के मतदाताओं को किया गया जागरुक

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments