Election of Shahganj Advocates Committee held successfully
- अध्यक्ष लालचंद गौतम महामंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिह उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव व आडिटर प्रदीप श्रीवास्तव चुने गए
शाहगंज [जौनपुर ]स्थानीय तहसील परिसर मे अधिवक्ता समिति शाहगंज मे अध्यक्ष. महामंत्री उपाध्यक्ष और आडिटर पद के लिए 7 चुनाव अधिकारियों की देख रेख मे अधिवक्ता चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री लालचंद गौतम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को 7 वोटों से हरा कर अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए लालचंद गौतम को 116. वोट अमरनाथ सिंह को 109 वोट मिले उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवल किशोर को 21 मतों से हरा कर अपनी जीत का परचम लहराया वहीं महामंत्री पद के लिए राजीव कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र बिंद को 100 वोटों से हराकर जीत हासिल की आडिटर पद के उम्मीदवार प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार को 72 वोटों से हरा कर जीत हासिल की जिसमें चुनाव अधिकारी राम मगन एडवोकेट.रामकृपाल एडवोकेट राजकुमार यादव एडवोकेट रामलवट वर्मा एडवोकेट हरिशंकर यादव एडवोकेट कमलेश पाल एडवोकेट मों इस्लाम एडवोकेट की देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ l
report – mohammad kasim