जौनपुर :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां घोषित कर दी गई है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कार्यशाला आयोजन के साथ ही बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित आयोग द्वारा दिये गये विभिन्न दिशा निर्देशों के सन्दर्भ में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीएलओ को प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षित करते हुए राजनैतिक दलों से सम्बन्वय स्थापित करते हुए बूथ लेविल एजेन्ट नियुक्त किये जाने हेतु अनुरोध किया जाय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।





