शाहगंज की विद्युत आपूर्ति दो हिस्सों में वितरित की जाएगी
शाहगंज [जौनपुर ] नवरात्रि और आगामी त्यौहारों को देखते हुए शाहगंज की विद्युत आपूर्ति नगर के रामलीला समिति ने रामलीला मंचन के लिए विद्युत आपूर्ति को सुधार लाने की मांग की है। जिसको गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने टाउन एक फीटर को दो भागों में बताकर विद्युत आपूर्ति करने का निर्णय लिया। विद्युत उपखंड अभियंता धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया फिलहाल टाउन वन के साथ काली चौरा फीटर कार्य करेगा अधिशासी अभियंता ने बताया नगर में आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए ऐसा किया गया है। रामलीला मंचन दशहरा और भारत मिलाप पर लोड ज्यादा बढ़ जाता है जिसके चलते नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने तार टूटने समेत विभिन्न समस्याओं के चलते आपूर्ति बाधित होने का खतरा बना रहता है। रामलीला समिति की ओर से मांग की गई है कि मंचन के दौरान आपूर्ति बाधित ना हो ना पाए समिति अध्यक्ष संदीप जायसवाल सहित अन्य लोगों ने विद्युत उपखंड शाहगंज का आभार जताया।