बसंती देवी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला में हिस्सा लेंगी विभिन्न कम्पनियां।
शाहगंज जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बसन्ती देवी आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज में कल दिनांक 27 अप्रैल को, रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें नोएडा की चर्चित कम्पनियां योग्य और होनहार अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इसका आयोजन संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।आई टी आई पास इण्टर डिप्लोमा डिग्री धारी विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें भाग लेने का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
अभ्यर्थी प्रातः 9बजे से पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया कर कम्पनी के निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया जाएगा। इसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी न्यू हालैंड टैक्टर इण्डो आटो टेक मुंजाल आटो इण्डस्टीज समेत विभिन्न कम्पनियां भाग करेंगी। प्रधानाचार्य दिवाकर मिश्र ने बताया कि समस्त कम्पनियों से हमारा सम्पर्क हो चुका है वह रोज़गार मेले में उनके प्रतिनिधि समय से पहुंच कर अभ्यर्थियों का चयन करके रोजगार प्रदान करने का कार्य करेंगे।