Monday, December 2, 2024
Homeक्राइमजौनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात को हुई मुठभेड़,दो गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात को हुई मुठभेड़,दो गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई बीती रात पुलिस मुठभेड में गौकशी का 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल देशी तमंचा बरामद।

जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत, देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराहि जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल हिरो स्पप्लेण्डर प्लस बिना नंम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रहे थे । उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे, पिछा किया गया तो अवैध तमन्चे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। जिसपर जरिये आरटी सेट थाना व अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया तो केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत मय फोर्स उधर से आ रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत के तरफ से आते हुऐ फोर्स को देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे। हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मी0 आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गयी। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे, जिसकी एक गोली प्र0नि0 जलालपुर के पहने हुए बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी। अन्य कोई उपाय न पाकर प्र0नि0 जलालपुर व चौकी इंचार्ज उ0नि0 श्री विद्यासागर सिंह द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउंड फायर किया गया। थोडे देर बाद फायर आना बन्द हुआ तो फायर आने वाले दिशा मे धीरे –धीरे बढे तो एक व्यक्ति कराहते हुए बताया की साहब हमको गोली लग गयी है मेरी जान बचा लो। इस पर उसका नाम पता पुछते हुए भागने वाले साथी का नाम भी पुछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष बताया व फरार साथी का नाम रजनीश .यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद बताया। पहने हुए पैन्ट के जेब से एक जिन्दा करातूस 315 बोर व दाहिने हाथ मे एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ व 1120 रु0 नगद व एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु सीएचसी रेहटी के लिये रवाना किया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वही दूसरी तरफ जिले में एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताविक मुगराबादशाहपुर, जौनपुर पुलिस टीम के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर लूटेरा अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 09 mm, एक मोबाईल, एक मोटरसाइकिल व 1500 रुपया नगद बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर संतोष पाठक मय हमराह देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी में रवाना होकर आज सुबह 05.00 बजे गौरीशंकर महादेव मंदिर पर जाने वाले कावड़ियो की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र सुजानगंज के करीब मुंगराबादशाहपुर रोड पर वाहनो को रोक कर चेक कर रहे थे तथा आने जाने वाले इक्का दूक्का बड़े वाहनों को श्रावण सोमवार होने की वजह से वापस मुंगराबादशाहपुर की तरफ भेजा जा रहा था कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से सुजानगंज की तरफ से आ रहे थे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु रुके नही भागने लगे, संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त टीम द्वारा बदमाशो का पीछा करते हुए जैसे ही रामपुर मोड़ पटेल नगर रोड के पास पहुंचे तो नीलगायों का झुण्ड देखकर उक्त बदमाश अचानक ब्रेक लगाये तो बदमाश जमीन पर मय गाड़ी सहित गिर गये , जब पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो एक बदमाश जान से मारने की नियत से पुलिस वालो के ऊपर फायर कर दिया,आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया तो कुछ समय बाद कराहने की अवाज आयी , पास में जाकर देखा तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है तथा दूसरा बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया । घायल/पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अरविन्द बिन्द पुत्र राम नरायण बिन्द निवासी देनवा दुबौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र 37 वर्ष बताया जिसे समय करीब 05.22 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । उक्त अभियुक्त द्वारा थाना खुटहन , बक्सा , बदलापुर, सुजानगंज में कई लूट की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम दिया गया था ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments