जौनपुर: शाहगंज, सरपतहाँ व थाना खुटहन की संयुक्त टीम ने शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम के आदेश एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में तारकेश्वर राय थानाध्यक्ष शाहगंज व त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष सरपतहाँ पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग कर रहे थे तभी सुल्तानपुर की तरफ से आती हुई एक बिना नम्बर प्लेट मो0सा0 दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा पुलिस ने किया सामने पुलिस चैकिंग देख बाइक सवार व्यक्तियों ने खुटहन रोड पर मोटर साइकिल मोड कर भागने लगें,तभी वायरलेस से सूचना पास की गयी , सूचना पर अरविन्द कुमार सिंह थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा सामने से आकर भागते हुये बदमाशों का घेराव किया गया तो बदमाशों ने हडबडी में मोटर साइकिल निजामपुर मार्ग पर मोड दी अचानक मोडने पर गाडी डिस्बैलेंस हो गयी। बदमाश अपने को घीरता देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दियाजिसमें थानाध्यक्ष शाहगंज बाल बाल बच गए ।
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये जबाबी फायर से एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद-जौनपुर बताया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर , एक खोखा .315 बोर व एक अदद कारतूस .315 बोर तथा एक मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी । बदमाशों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त . रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन का निवासी है।