Ticket pass applicable for entry into JAUNPUR Udyan Park from August 16
JAUNPUR NEWS जौनपुर :लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में 16 अगस्त से आगन्तुको के प्रवेश पर टिकट पास लागू 16 अगस्त से लोहिया पर्यावणीय उद्यान पार्क में टिकट व्यवस्था पुनः लागू कर दी गयी है, कृपया सभी से अनुरोध है कि अपना मासिक त्रैमासिक छमाही वार्षिक,पास तत्काल बनवाने का कष्ट करे। टिकट एवं पास की दर दैनिक टिकट दर रू0 05, मासिक पास दर रू0 100, त्रैमासिक पास दर रू0 250, छमाही पास दर रू0 500, वार्षिक पास दर रू0 1000 है। पास बनवाने हेतु कृपया प्रभारी के मो0न0 7007284234 सह प्रभारी मो0न0 9580731907 से सम्पर्क करें। पार्क को स्वच्छ और सुन्दर रखने हेतु टिकट पास बनवाकर सहयोग करें।
किसान भाइयों को निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट प्राप्त करने का सुनहरा अवसरउप कृषि निदेशक ने जनपद के किसान भाइयों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा जनपद जौनपुर में संचालित राज्य सहायतित तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत तोरिया निःशुल्क बीज मिनीकिट दिये जाने का प्राविधान है।उक्त के क्रम में शासन के निर्देशानुसार तोरिया मिनीकिट की बुकिंग हेतु विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in 31 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक उक्त पोर्टल के माध्यम से टोकन की विकास खण्डवार बुकिंग कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े : JAUNPUR BUS TRACK ACCIDENT 5 की मौत 7 घायल