JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कालोनी में एक ब्यक्ति की गोली मार कर हत्या क्षेत्र में दहशत का माहौल नगर के उत्तरी छोर निकट राजा तालाब रामबाग कॉलोनी निवासी गोपाल विश्वकर्मा नामक युवक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि गोपाल घर के सामने एक मैदान में बैठकर अलाव ताप रहा था कि इसी बीच दो अज्ञात बदमाश पैदल चलकर युवक के पास गये और युवक के खोपड़ी में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद एक तीसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर फरार हो गये।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया की उक्त कालोनी में रहने वाले गोपाल किन्नरों के बीच में रहते थे गोली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया इस सन्दर्भ में प्रथम दृष्ट्या जाँच के प्रकाश में आई है कि यह मूलतः किन्नरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम हो सकता है आगे साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी स्थनीय लोगो की माने तो गोपाल किन्नरों का ऑटो ड्राइवर था l
यह भी पढ़े : जौनपुर की विट्टू किन्नर ने बताया जान का खतरा
JAUNPUR CRIME NEWS N02 मारपीट में शामिल दो महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहापुर (शेखवलिया) में मारपीट का वीडियों हुआ था वाइरल
खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर (शेखवलिया) में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को हुई मारपीट की घटना का बी डी ओ प्रसारित हो रहा था जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश में जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि बुधवार को उक्त गाँव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया था जिसका वीडियों इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा था। इसी मामले में पीड़िता नीलम के तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को घटना में शामिल आशा यादव पत्नी राजबहादुर (52 वर्ष) व संगीता पत्नी सन्तोष यादव (32 वर्ष) निवासीगण शाहापुर (शेखवलिया) को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल विवेक दुबे व महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह शामिल रही।