नि:शुल्क नेत्र शिविर में 110 की हुई जांच,23 मरीजों का होगा आपरेशन
- समाजसेविका सुमित्रा सिंह द्वारा नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
JAUNPUR NEWS जौनपुर, समाजसेविका सुमित्रा सिंह पत्नी रवि प्रकाश सिंह द्वारा कजगांव गद्दीपुर माधोपट्टी स्थित स्व.श्यामरती सिंह प्राइमरी स्कूल में नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता राजीव सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में निःशुल्क शिविर होने से सैकड़ो गरीब,असहाय व जरूरतमंदो लोगों का बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाती है,आगे उन्होंने कहा कि माधोपट्टी गांव की एनआरआई सुमित्रा सिंह वर्तमान में अमेरिका में है वह हर साल गांव में आकर नेत्र शिविर का आयोजन करती है।
नेत्र शिविर में डॉ. मिथिलेश कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ. हीरालाल यादव नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ. मुकेश वर्मा नेत्र सर्जन द्वारा कुल 110 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 12 मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। इस अवसर पर अनिल सिंह, शशि सिंह, सभासद आकाश सिंह , भासपा नेता राहुल सिंह, श्वेता प्रजापति एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहा।