ओइना गांव में पारिवारिक कलह ने लिया नया मोड़: बहू पर गहनों की चोरी का आरोप

0
ओइना गांव

खुटहन (जौनपुर) जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ओइना गांव में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रही कलह अब आरोप-प्रत्यारोप के गंभीर दौर में पहुँच गई है। गांव निवासी रामनाथ गौतम ने अपनी बहू कंचन पर घर से लाखों रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने खुटहन थाने में लिखित तहरीर भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनाथ गौतम के बेटे संदीप की शादी दुगौली बदलापुर में 11 जून 2022 को कंचन के साथ हुई थी। संदीप वर्तमान में मद्रास की एक निजी कम्पनी में कार्यरत है। घर पर उसकी पत्नी कंचन अपने सास-ससुर के साथ रह रही थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के कुछ ही समय बाद से पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। कई बार मामला परिवार की चौखट से निकल कर पंचायत तक भी पहुँचा, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। रामनाथ गौतम ने बताया कि 2 जुलाई को सुबह जब परिवार के सदस्य घर के काम में व्यस्त थे, तभी कंचन अचानक घर से निकल गई। जब तक परिजनों को इसकी भनक लगी, वह जा चुकी थी। बाद में घर की तलाशी लेने पर पता चला कि आलमारी में रखे कीमती जेवरात भी गायब हैं। रामनाथ गौतम के अनुसार, गायब जेवरों में मांग टीका, झूमका, हार, नथिया, करधन, छागल, हाथ मेहंदी, एक चैन, एक अंगूठी, एक लाकेट और कान के झुमके शामिल हैं। उनका कहना है कि इन गहनों को उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाया था, जो अप्रैल 2026 में तय है। इसके लिए उन्होंने एक स्थानीय स्वर्णकार से गहने बनवाए थे उसका कर्ज शेष है। वहीं कंचन की सास प्रेमा देवी ने भी बहू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कंचन अक्सर मोबाइल फोन पर देर रात तक किसी से बात करती थी।

घर के सदस्य उसे समझाते थे, लेकिन वह किसी की नहीं सुनती थी। कई बार बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। रामनाथ गौतम ने खुटहन थाने में तहरीर देकर मामले की पूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि बहू कंचन न न सिर्फ जेवरात लेकर घर की मर्यादा को तोड़ा, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को भी संकट में डाल दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर जेवरात की बरामदगी और बहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here