वी.टी. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में छात्राओं का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित
खेतासराय (जौनपुर) कस्बा स्थित वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सोमवार को बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत और नाट्य प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। वरिष्ठ छात्राओं ने विद्यालय में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। श्री उपाध्याय ने अपने संबोधन में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बेटी पढ़ती है तो उससे दो कुल शिक्षित होता है। इसीलिए बेटियों को समुचित शिक्षा प्रदान करना चाहिए, जो माता-पिता धर्म और उत्तरदायित्व होता है। कार्यक्रम प्राचार्य विनय सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के महाविद्यालय में उत्साह के साथ प्रवेश लें महाविद्यालय आप सब के लिए ही है।
कार्यक्रम के अंत में बारहवीं कक्षा की छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी ने मंगलकामनाएँ कीं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ववल भविष्य की कामना की। इस दौरान कैप्टन राजेश यादव, विनोद कुमार मिश्र, सुनील कुमार उपाध्याय, किश्वरी सुल्ताना, सुधा रानी, पण्डित अखिलेश मिश्र, पूनम विश्वकर्मा, दिनेश यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया।