ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक कर बीडीओ को सौंपा मांग-पत्र,खण्ड विकास अधिकारी ने मांगों को पूरा करने का दिलाया भरोसा
खेतासराय(जौनपुर):- विकासखंड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के विभिन्न गाँव के किसानों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर नौ-सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक किया और मांग-पत्र को खंड विकास अधिकारी को सौंपकर अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। यह बैठक किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के बैनर तले किया। भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रामधारी बिन्द के नेतृत्व में सोमवार की सुबह आस-पास क्षेत्र के किसान एकत्र होने हो गए। जहाँ एकत्रित सभी किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक किया। बैठक के उपरांत अपनी समस्याओं से सम्बंधित नौ-सूत्रीय मांग-पत्र को खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज सोंधी जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा।
इस दौरान किसानों ने मांग किया है कि गन्ना मील चलाई जाएं, आलू बीज रख-रखाव एवं सुरक्षा हेतु शहगंज, खुटहन में बंद पड़े कोल्ड स्टोर को चालू कराया जाए, रबी की सिंचाई हेतु 24 घंटे बिजली किसानो को उपलब्ध कराई जाएं, आवास विहीन किसानों को आवास उपलब्ध कराया जाएं, किसानों के लिए फ्री बोरिंग दिया जाएं, तारगहना में जलभराव की समस्या को दूर किया जाएं, लतीरपुर में खुली नाली को ढका जाएं, शाहापुर में क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कराया जाएं समेत कुल नौ मांग करते हुए ज्ञापन को बीडीओ को सौंपा, बीडीओ ने किसानो से वार्तालाप करते हुए समस्याओं का तत्काल निस्तारण का भरोसा दिलाया और जो मांग ब्लाक के अधिकार क्षेत्र से बाहर है उसके लिए शासन को चिट्ठी लिख कर मांग पूरी करने का विश्वास दिलाया जिस पर किसान यूनियन बैठाक समाप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से विवेक कुमार बिन्द, अशोक कुमार बिन्द, राजेन्द्र प्रसाद राजभर, बलराज बिन्द, विमलेश, पूददन राम बिन्द मौजूद रहे।