Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमुआवजा के बगैर जमीन अधिग्रहण पर किसानों ने काम रोका

मुआवजा के बगैर जमीन अधिग्रहण पर किसानों ने काम रोका

खेतासराय (जौनपुर) फसलों से खेत खाली होते ही जौनपुर से अम्बेडकर तक फोरलेन निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया। इस बीच जेसीबी चालकों को जगह-जगह खेत का मुआवजा न पाने वाले किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को महरौड़ा गांव में किसानों ने बिना मुआवजा के जमीन अधिग्रहण करने पर काम रुकवा दिया।
फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए का निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन गुरुवार को खुदौली और महरौड़ा गांव में पहुंची। खेतों में जेसीबी मशीन से काम होता देख मुआवजा न पाने वाले किसान घर की महिलाओं और बच्चों के साथ खेत में पहुंच गए। जेसीबी चालक से अनुरोध किए कि मुआवजा मिलने तक काम रोक दिया।

इस दौरान जेसीबी चालक और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई। काम न रोकने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों का आक्रोश देख जेसीबी चालक को पीछे हटना पड़ना। उसने एनएचआई से जुड़े अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फाइल देख कर निर्णय लिया कि जिस किसान का मुआवजा मिल चुका वहीं काम होगा। विरोध करने वालों में जिला जीत बिंद रामरूप, संजय, सूरज, कन्हैयालाल समेत अन्य काश्तकार रहे। हल्का लेखपाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि काम रोके जाने मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पेमेंट का डिटेल हमारे पास नहीं रहता है। महरौड़ा गांव की केवल चार फाइलें उनके पास बची हैं। जबकि 104 फाइलें भेजी जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments