Original file of writ petition missing in court, JAUNPUR NEWS
JAUNPUR NEWS जौनपुर 04 फरवरी : ग्राम मोजरा, परगना बयालसी, तहसील केराकत,के गाटा संख्या 827 पर बतौर बागदार दर्ज करने हेतु शारदा प्रसाद पुत्र विश्वनाथ,साकिन मौजा बराई, परगना बयालसी, तहसील केराकत, जनपद जौनपुर द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका प्रस्तुत की गयी है। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि मूल पत्रावली के खोजबीन के पश्चात पत्रावली प्राप्त नहीं हो पा रही है। ऐसी दशा में पत्रावली का पुनर्गठन किया जाना है। इस सम्बन्ध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो 11 फरवरी को न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (नई इकाई) जौनपुर में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
JAUNPUR NEWS N02 – जिलाधिकारी जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भदोही- जौनपुर- अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न जिलाधिकारी के द्वारा भदोही- जौनपुर-अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में आने वाले सभी अवरोध 20 फरवरी तक समाप्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर ,,कार्य प्रगति पर है,, के सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी मानक शत- प्रतिशत पूर्ण कराए जाए। जिलाधिकारी के द्वारा लेखपालों से हाइवे से संबंधित पत्रावलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, मुआवजे के अद्यतन स्थिति जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया की व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अवरोध समाप्त कराए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और राजस्व के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर रहकर जनसुनवाई करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट,उपजिलाधिकारी, तहसीलदार गण,अधि. अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड वाराणसी मृत्युंजय सहित अन्य उपस्थित रहे।