Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरअनुपस्थित कर्मचारियों पर दर्ज होगा F.I.R तथा वेतन आहरण पर भी लगेगी रोक

अनुपस्थित कर्मचारियों पर दर्ज होगा F.I.R तथा वेतन आहरण पर भी लगेगी रोक

जौनपुर में अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण का अंतिम मौका, 20 मई को ,अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही के लिए रहें तैयार लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में 15 मई से 19 मई तक समस्त मतदान कार्मिकों को विधानसभा वार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो मतदान कार्मिक 15 मई से 19 मई के मध्य प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे समस्त कार्मिक प्रत्येक दशा में 20 मई को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रातः 9:00 से 12:30 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थितों होकर अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर ले l

कर्मचारियों पर दर्ज होगा एफआईआर

यदि 20 मई को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कर्मचारियों अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही अग्रिम आदेश तक उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : रावण अभी जिंदा है ,योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़े : अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह,बदल रहा है जनता का मूड

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments