शाहगंज प्रतिभागियों का लिया गया पहला ऑडिशन,दूसरा ऑडिशन 15 फरवरी लिया जायेगा

0


First audition of Shahganj participants, second audition will be held on 15th February.

जौनपुर। शाहगंज विधायक प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय की देख देख में शाहगंज डाक बंगला पर पूर्वांचल के जाने माने इवेंट मैनेजर व प्लानर शशि द्विवेदी जो बदलापुर महोत्सव, जौनपुर महोत्सव ,शाहगंज महोत्सव करते आ रहे हैं । साथ में मुंबई से आए मोंटी ऐक्टर एवम् एंकर , वी डी जे सैंकी स्पॉन रिकॉर्ड जर्मनी, नीरज सिंह , शाहगंज के प्रतिभाशाली गायिका प्रियांशी जायसवाल की टीम आए हुए 25 प्रतिभागियों का पहला ऑडिशन लिए गया दूसरा ऑडिशन 15 फरवरी लिया जायेगा। जिसमे सभी प्रतिभागियों को बुलाया गया है ।

शाहगंज प्रतिभागियों का लिया गया पहला ऑडिशन,दूसरा ऑडिशन 15 फरवरी लिया जायेगा

इस अवसर गायन, नित्य, सामूहिक नित्य के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर वेद प्रकाश जायसवाल पिछड़ा मोर्चा भाजपा,धीरज पाटिल भाजयुमो महामंत्री, राम जी यादव, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here