Departmental portal of fisheries business will remain open till 15th February
मत्स्य पालन व्यवसाय परियोजनाओं में लाभ के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन-मत्स्य विभाग
JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI जौनपुर 02 फरवरी, जनपद के मत्स्य पालन व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु आनलॉइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल 15 फरवरी तक जन सामान्य के लिए खोल दिया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, जौनपुर शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि यह लाभ प्राप्त करने के लिए परियोजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पात्रता एवं गाइड लाइन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित है। इसके अलावा जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, द्वितीय तल, विकास भवन जौनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in पर दिनांक 15 फरवरी 2025 तक किया जा सकता है।