खेतासराय (जौनपुर) सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के बल पर जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। यह प्रतियोगिता तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के कक्षा 11 मानविकी के छात्र आनंद कुमार यादव, 11 विज्ञान के छात्र सौरभ कुमार तथा 11 कृषि के छात्र नितीश कुमार का चयन अंडर-17 वर्ग में हुआ। वहीं कक्षा 12 विज्ञान के छात्र शौर्य सिंह और शिवम का चयन अंडर-19 वर्ग में किया गया। अब ये छात्र वाराणसी स्थित यू.पी. कॉलेज में होने वाली मण्डलीय प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने चयनित खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल शिक्षक मोहम्मद शरीफ के मार्गदर्शन में हुई इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय सहित सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।