Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसरकारी भवनों व शिक्षण संस्थानों पर हुआ ध्वजारोहण

सरकारी भवनों व शिक्षण संस्थानों पर हुआ ध्वजारोहण

प्रभात फेरी निकालकर, धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खेतासराय (जौनपुर) 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्ल्लास के मनाया गया। आज़ादी के जश्न में स्थानीय कस्बा में प्रभात फेरी निकालकर धूमधाम से मनाया गया। विकासखण्ड सोंधी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह व प्रतिनिधि अजय सिंह ने संयुक्त रूप से, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मसूद खान, खेतासराय थाने में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव फुलेश में प्रबंधक दुर्गेश सिंह, सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, वी.टी. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय, केडी इण्टर कॉलेज खेतासराय में प्रधानाचार्या नीतू सेठ, यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर डॉ. गजेंद्र पाण्डेय, जय माँ अम्बे इंडेन गैंस एजेंसी पर प्रो. कुसुम सिंह (एडवोकेट), व्यापार मण्डल के नगर कार्यालय पर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय पर चेयरमैन वसीम अहमद ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न प्रकार के देश भक्ति व जागरूकता से सम्बंधित गीत, गाना, नाटक, कव्वाली, डांस आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही कस्बा स्थित नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में भारत माता, भगत सिंह, महात्मा गाँधी का झाकियां शामिल रही। इस दौरान डी.जे. पर मधुर ध्वनि में देश भक्ति गाने बज रहे थे। जिससे समूचा कस्बा देशभक्ति मय बना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments