back to top

खेतासराय डबल मर्डर मामले में पूर्व सासंद धनंजय सिंह ने की आर्थिक मदद

परिजनों को दो लाख रुपए का सौंपा चेक, नौकरी का दिया आश्वास

खेतासराय(जौनपुर) 10 जनवरी:- खेतासराय में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्याकांड में बुधवार की शाम पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर ढाढस बंधाते हुए दो लाख का चेक सौंपते कर आर्थिक मदद किया और परिवार में बची एक मात्र बेटी विनीता को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों को पहुँचते ही माहौल गमगीन हो गया। मृतक के पिता बेसहारा हुए फूलचन्द्र प्रजापति को दो लाख का चेक दिया और बेटी विनीता प्रजापति से शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी लिया।

बेटी को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।विदित हो कि 28 नवंबर को खेतासराय-खुटहन मार्ग पर दो सगे भाई अजय व अंकित चाउमीन की दुकान चला रहे थे। दोनों भाइयों को बारात में शामिल मनबढ़ युवकों ने निर्मम तरीके से चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना की रात ही पुलिस मुठभेड़ में छः आरोपितों गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें तीन बदमाश के पैर में गोली लगी थी। इस मौक़े पर मुख्य रूप से प्रमोद मौर्या सोनू, दीनानाथ राजभर, महेंद्र प्रधान, रमेश निषाद, वीरेन्द्र, सुनील कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ प्रमोद राजभर, अनिल गौतम, अशोक यादव समाजसेवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments