Monday, July 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरस्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाया गया NSS का स्थापना दिवस

स्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाया गया NSS का स्थापना दिवस

पीयू में स्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो वंदना सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता, सेवा समर्पण की प्रतिमूर्ति शांति नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा एवं स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर विशिष्ट अतिथि स्वयंसेवक के रूप में आमंत्रित अभिनव कीर्ति पांडेय एवं महक बानो अपना अनुभव साझा किया।

स्वयंसेवक अभय दुबे,अभिषेक यादव, टीम लीडर प्रभात तिवारी, प्रियांशी मौर्या, प्रिया मौर्या, संस्कृति यादव ने स्वच्छता पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता को एक आदत के रूप में स्थापित करना है। इसका मूल संदेश यह है कि स्वच्छता न केवल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े ; पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के दस शिक्षकों को मिला अनुदान  

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव,डॉ. विशाल यादव, डॉ. अजय मौर्य और डॉ.अवधेश मौर्य एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक  कार्यक्रम में अभषेक दुबे समेत तमाम लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments