खेतासराय (जौनपुर) मारपीट करने वाले मनबढ़ किस्म के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अब्बोपुर, सोधी एवं कलापुर गांवों से चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अब्बोपुर क्षेत्र से मुकदमेबाजी को लेकर हेमन्त कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी बागभार कोहण्डा, थाना पवई, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। वही सोधी से मारपीट के मामले में रवि यादव पुत्र कमलेश यादव को गिरफ़्तार किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम कलापुर से नवनीत यादव उर्फ शिवपाल पुत्र धर्मराज एवं रोशन यादव पुत्र सुबेदार यादव, दोनों निवासीगण सफीपुर, थाना खेतासराय को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।
चारों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक वर्मा, उप निरीक्षक भोलानाथ सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंसारी, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव एवं हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी शामिल रहे।





