Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाश्रेष्ठ परीक्षा में जौनपुर के 04 छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी...

श्रेष्ठ परीक्षा में जौनपुर के 04 छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

छात्रों के प्रतिभा को तराशने के लिए आयोजित होती है परीक्षा

खेतासराय( जौनपुर):- केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट स्कूलों में शोषित वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को के प्रतिभा के तराशने के लिए एक श्रेष्ठा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें छात्रों को किसी अभाव में बाधित हो रही पढ़ाई को सरकार के तरफ से आर्थिक मदद के माध्यम से प्रतिभावान बच्चो के भविष्य को तराशने का काम किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के चार छात्रों का चयन हुआ और परिजनों में हर्ष व्याप्त है। उन चार छात्रों में क्रमश पूर्व माध्यमिक विद्यालय परासिन के प्रांजल (23वीं रैंक), सांवत (188वीं रैंक), अंश पासवान (682वीं रैंक), वैष्णवी का चयन हुआ है। चयनित छात्रों का रैंक आल इंडिया स्तर का है। इस परीक्षा में देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट स्कूलों में 3000 सीटें है। इसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती है।

इस श्रेष्ठ परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अध्यापकों को दिया है। विद्यालय के अध्यापक अनुरुद्ध मौर्य, मनीष उपाध्याय, अनीता मौर्या व सुनीता सोनी ने उक्त छात्रों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस विद्यालय से पिछले सत्र में संचालित सुपर 20 बैच से अब तक चार छात्रों का राष्ट्रीय आय परीक्षा व चार छात्रों का श्रेष्ठ परीक्षा में चयन हुआ है अन्य छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी जे परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों और अध्यापको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments