Wednesday, September 24, 2025
Homeन्यूज़मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवा वितरण

मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवा वितरण


शाहगंज [जौनपुर ] स्थानीय नगर के भादी मुहल्ले मे श्रीमती सैयद शबनम रिज़वी द्वारा आयोजित 17 सफर का जुलूस निकाला गया जिसमे मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के द्वारा जुलूस मे फ्री मेडिकल कैम्प बड़ा गाव की तरफ से लगाया गया यह संस्था जाति भावना से हटकर समय समय पर जरूरत मन्दो और बीमारो की यथा सम्भव सेवा करती रहती है ट्रस्ट के अध्यक्ष एव संचालक हुसैन हैदर अभिकर्ता एलआईसी शाहगंज के साथ-साथ विवेक कुमार यादवसबी हैदर.सैयद आरजू आबदी. मोह हसीब खान.धर्मेंद्र कुमार यादव. धर्मेंद्र कुमार प्रधानराहुल राज.निजाम अहमद.सैयद गुलाम अब्बास रिजवी.गुलाम अब्बास.मोहम्मद शाहिद.प्रदीप कुमार सी.एस.सी.नईम अहमद.वारिस हाशमी.मोहम्मद लारेब खान.सैयद सकलैन सदस्यों की सहयता से 17 सफर के जुलूस के मौके पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प एव निशुल्क दवा के वितरण के कार्य से सेवा की गई. फ्री मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से डॉक्टर सुनील कुमार. देवकी नन्दन सेवा सदन हॉस्पिटल डॉ पी. के.यादव.डॉक्टर यस. के. यादव भांदी.डॉक्टर नंद लाल प्रजा पति

एलआईसी.सद्दाम हुसैन विनोद कुमार एलआईसी. डॉक्टर राम दुलार भारतीय का ताबीस खान विशेष योगदान रहा. जनता इस कार्य की सराहना कर रही है. जुलूस मे आए जायरीनो के अलावा स्थानीय लोगों ने भी फ्री मेडिकल और स्वास्थ्य सलाह का लाभ उठाया. स्थानीय और बाहर से आए हुए लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा ब्यक्त करते हुए सराहना की है.संस्था के संस्थापक संचालन कर्ता एवं अध्यक्ष के साथ ही सभी सदस्य ने जुलूस आयोजक श्रीमती शबनम रिज़वी एवं जुलूस ने आए हुए श्रद्धालु का शुक्रिया अदा किया कि संस्था को सेवा करने का मौका दिया गया l

  • mohammad kasim
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments