शाहगंज में ठंड से राहत का रियलिटी टेस्ट पास
शाहगंज। कड़ाके की ठंड के बीच शाहगंज नगर पालिका परिषद द्वारा की गई रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर पूरी तरह प्रभावी नजर आ रही हैं। देर शाम दैनिक जागरण inext की टीम द्वारा किए गए रियलिटी टेस्ट में नगर पालिका की मानवीय पहल सफल पाई गई, जिससे यात्रियों और जरूरतमंदों ने राहत की सांस ली।

नगर के रैन बसेरा पहुंची टीम को प्रयागराज से आए एक यात्री मिले, जो अपने घर की ओर जा रहे थे। यात्री ने बताया कि रैन बसेरा में पीने का स्वच्छ पानी, चना-गुड़, हीटर, आरामदायक बेड और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में ऐसी व्यवस्था किसी संबल से कम नहीं है और नगर पालिका की यह पहल सराहनीय है।
इसके बाद जेसी चौराहा, बस स्टैंड , रामलीला भवन के सामने, घासमंडी, पलथी मोड, ग्रैंड लॉन मोड, जय प्रकाश तिराहा, आजमगढ़ रोड़ सेट सेट साइकिल स्टोर के पास , वाजिद मिस्त्री पेट्रोल पम्प के पास, बुढ़वा बाबा हनुमान मंदिर, सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलते मिले। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार नगर क्षेत्र में करीब 80 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।
स्थानीय लोगों और बाहर से आए यात्रियों ने बताया कि अलाव के लिए लकड़ी की नियमित आपूर्ति की जा रही है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने कहा, “नगर पालिका की प्राथमिकता है कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे। रैन बसेरा, अलाव और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर लगातार निगरानी की जा रही है और जहां जरूरत है वहां तत्काल सुधार किया जा रहा है।”
यात्रियों के लिए राहत बनी नगर पालिका की व्यवस्था रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए पानी, हीटर, चना-गुड़ और साफ बेड की व्यवस्था नगर क्षेत्र के 80 स्थानों पर अलाव की निरंतर व्यवस्था स्थानीय लोगों और यात्रियों ने जताई संतुष्टि





