मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है
शाहगंज , मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर जिले के शाहगंज निवासी गरीब किसान का बेटा शमसुद्दीन शेख उर्फ सैम ने जौनपुर जिले में बन रही भोजपुरी फिल्म श्मगवान हाजिर के सेट बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर चुके से ने प्रेस वार्ता में भी बताया कि मैं बहुत गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता हूं मेरे पापा का शाहगंज में हिंदू टॉकीज के अंदर सालों था मैं भी इस पर रहता था फिल्में देखता था तो मुझे भी फिल्मों में काम करने की इच्छा होती थी एक दिन एक प्रोग्राम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से मुलाकात हुआ और उन्होंने मेरे काम के बारे में पूछा और मेरे से कम की जमकर तारीफ किया उसके बाद मुझे मुंबई आने के लिए कहा मैं मुंबई गया और वहां पर भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों को अपने हाथ से मेकअप किया मनोज सिंह टाइगर उर्फ बताशा चाचा ने मुझे अपने साथ रखा निरहुआ जी ने मुझे अपनी भोजपुरी फिल्म में विदेशिया और औलाद में मेकअप करने का मौका दिया इसके बाद मेरी किस्मत खुल गई उन्होंने बताया कि अभी तक में ने रितेश पांडे रवि किशन गौतम दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अरविंद अकेला उर्फ कल्लू शुभम तिवारी चंदन सेठ समेत बॉलीवुड भोजपुरी के कई सलेब्स का मेकअप किया है दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सबसे पहले मेकअप किया है से फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठा मेकअप आर्टिस्ट जिन्होंने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट को ट्रेंड किया सैम ने बताया कि मैं कई चर्चित धारावाहिक जिसमें भाभी जी घर पर हैं फियर फाइल्स समेत कई धारावाहिक में मेकअप किया है सैम इसका श्रेय भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू जी मनोज सिंह जी टाइगर जी वह रवि किशन जी को दिया है सैम नहीं बताया कि उनके पापा तो आज इस दुनिया में नहीं है मगर उनके सेलून को मैं आज के प्रदेश में खोलकर सैम हेयर कटिंग एंड ब्यूटी फैमिली सेलून व वह प्रशिक्षण केंद्र के नाम से चला रहा हूं
शमसुद्दीन बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड 2025 अयोध्या सम्मानित फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता जी , रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे जी, अंजना सिंह अपर्णा मालिक जी निर्देशक अभय सिन्हा जी , निशांत उज्जवल जी डायरेक्टर राजू माही जी हरीश कुमार श्रीवास्तव जी बबलू पंडित जी अयोध्या DM निखिल टीकाराम फुंडा जी SSP डॉ गौरव ग्रोवर बाबा बृजमोहन दास जी भी उपस्थिति रहे।
- MOHAMMAD KAIM





