पुलिस कार्यवाई पर गैंगस्टर की पत्नी ने लगाया गम्भीर आरोप

0
पुलिस कार्यवाई पर गैंगस्टर की पत्नी ने लगाया गम्भीर आरोप
पुलिस कार्यवाई पर गैंगस्टर की पत्नी ने लगाया गम्भीर आरोप


[ शाहगंज जौनपुर ] थाना खेतासराय अंतर्गत ग्राम रानी मऊ मे गैंगस्टर की पत्नी ने आरोप लगाया कि बीते रविवार को करीब 2 से 3 बजे स्थानीय खेतासराय पुलिस द्वारा गैंगस्टर के सीज मकान का ताला तोड़कर उसमे रखे बक्से को तोड़कर उसमे रखे जेवरात को पुलिस ने पीछे के दरवाजे से सारा समान उठा ले गई और गंदी गंदी गालियाँ देते हुए सी सी टीवी कैमरे को तोड़ डाला और जबकि सी सी टी वी कैमरे की तोड़ने और सीज दरवाजे को पुलिस के द्वारा तोड़े जाने का सीसी टीवी फुटेज मे रिकार्ड हो गया है, बताते चलें कि ग्राम रानी मऊ निवासी अब्दुल सलाम पुत्र. मुस्लिम को कुछ माह पूर्व थाना खेतासराय पुलिस ने मुठभेड़ मे एन काउन्टर कर पैर मे गोली मारकर घायल करते हुए गिरफतार किया था जो अभी भी जेल मे है, जिस पर पुलिस रिकार्ड में दर्जनों मुक़दमे उस पर दर्ज है उसका मकान कानूनी कार्रवाई मे सीज कर दिया गया था परिवार वालो सहित उसकी पत्नी के कथनानुसार पुलिस आए दिन उसको परेशान करती है और बार बार धन उगाही करते हैं जिससे सलाम का परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है आए दिन परिवार वालो को फर्जी मुकदमे मे फंसाया जाने की धमकी दी जा रही है परिवार के बाकी मर्द रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं सिर्फ परिवार की औरते ही यहा रहती ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here