JAUNPUR,विद्युत की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
JAUNPUR,विद्युत की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
JAUNPUR,विद्युत की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

A middle aged man died after getting electrocuted while plucking berries,JAUNPUR NEWSW

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सोंगर गाँव में मंगलवार को एक अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा लोहे की सरिया से जामुन तोड़ने के दौरान हाईटेंशन तार से सरिया छू जाने के दौरान होना बताया जा रहा है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गाँव निवासी नासिर (50 वर्ष) पुत्र अब्दुल बारी दोपहर में लोहे की सरिया से जामुन तोड़ रहे थे। जामुन के पेड़ के ऊपर से 11 हजार लाइन का तार गुजरा है। जामुन तोड़ने के दौरान लोहे की सरिया तार से छू गया। सरिया में करंट उतर जाने से नासिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों को कोहराम मच गया।

अब किसके सहारे कटेगा रौनक का बुढापा

सोंगर गांव निवासी नासिर की करंट लगने से मौत के बाद अब उनकी पत्नी दहाड़ें मार कर रो रही हैं कि अब किसके सहारे कटेगा रौनक का बुढापा। क्योंकि ये दम्पति संतान विहीन है इनकी कोई संतान नही है। पति पत्नी का एक दूसरे के सहारे बुढापा कट रहे थे। अचानक मृत्यु के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here