A girl died due to a poisonous animal bite,jaunpur news
(जौनपुर) खेतासराय क्षेत्र के कलापुर गांव में शनिवार दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब मोबाइल चार्जर लगाते समय एक युवती को जहरीले जंतु ने काट लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी आगामी फरवरी महीने में तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलापुर निवासी दिनेश यादव की 25 वर्षीय पुत्री पूजा शनिवार को दोपहर बाद घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड में चार्जर लगा रही थी। इसी दौरान ज़मीन पर बैठे एक जहरीले जंतु ने अचानक उसे पैर में डंस लिया। शुरुआत में परिजनों को इसकी गंभीरता का अंदाज़ा नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी ।
परिजन तुरंत उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद गंभीर स्थिति बताकर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे जौनपुर स्थित एक दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते बेटी की शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूजा की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं, लेकिनअचानक हुई इस त्रासदी ने सब कुछ बदल दिया मौत की पुष्टि के बाद स्वजनों ने विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया।