Goat thief arrested due to promptness of police in jaunpur
TAFTISH OF CRIME JAUNPUR जौनपुर:खेतासराय पुलिस ने अपनी तत्परता और सक्रियता का परिचय देते हुए बकरी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बकरी बरामद कर ली तथा विधिक कार्रवाई करते हुए चालान भेज दिया।
प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के गुरैनी गांव में बकरी चोरी की सूचना पीआरवी टीम को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जसोपुर निवासी बीर बहादुर यादव पुत्र शर्माजीत यादव (23 वर्ष) को चोरी की गई बकरी के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।