Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत शाहगंज,जौनपुर मडियाहूँ,औरबदलापुर के नगर पालिकाओं नगर पंचायतों के कार्यों के शासन में प्रेषित की जाने वाली कार्ययोजना के अनुमोदन-स्वीकृत कार्य,पीएम स्वनिधि योजना,पीएम श्रमयोगी मानधन योजना आदि की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सन्दर्भ में निर्देशित किया कि ईओ, चेयरमैन पार्षद आदि के सहयोग से अपूर्ण आवासों की सूची लेकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराए तथा पात्र व्यक्तियों की पुनःसत्यापन कराए जिससे अपात्रों को योजना का लाभ न दिया जा सके। वन नेशन वन राशन कार्ड में अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत पेन्डेसीं को खत्म करने तथा बैंक स्तर से लम्बित आवेदनो के निस्तारण के निर्देश दिये।

JN 1 scaled


  समाचार N02

 निःशुल्क सब्जी बीज प्राप्त करने हेतु उद्यान विभाग में करे आवेदन

जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर ने अवगत कराया है कि आलू व मटर के बाद अब उद्यान विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत निःशुल्क सब्जी बीज का वितरण किया जायेगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 125 हे0 में संकर शाकभाजी का लक्ष्य जनपद को प्राप्त है। कृषको को संकर शाकभाजी बीज के निःशुल्क वितरण हेतु निदेशालय द्वारा इम्पैनल्ड कंपनियो का स्टालमेला पूर्व में लगाया गया था। कृषकों द्वारा चयनित कंपनियो के बीज उपलब्ध है। इच्छुक कृषक विभाग से सम्पर्क कर पंजीकरण कराकर टमाटर, फूलगोभी,पत्तागोभी व शिमला मिर्च के बीज प्राप्त कर सकते है।

Ad .NEW CHANDAN JEWELLERS JAUNPUR 1

Ad .NEW CHANDAN JEWELLERS JAUNPUR

पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख- खतौनी,आधार कार्ड, बैक पासबुक की फोटोकापी व 01 फोटो देना अनिवार्य है।अनुसूचित जातिजनजाति के कृषकों हेतु संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत कृषकों को टमाटर, मसाला मिर्च, शिमला मिर्च, करैला, लौकी का बीज वितरण हुतु उपलब्ध है। विभाग पंजीकरण कराकर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर बीज प्राप्त कर सकते है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments