Government is exploiting Dalits and poor, Shailendra Yadav
जौनपुर : पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलित व गरीबों का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्हें बाबा साहेब द्वारा दिलाए गये संवैधानिक अधिकार से भी वंचित किए जाने के लिए कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। शासन प्रशासन के तानाशाही रवैये के भय के चलते वे अपने अधिकारों के लिए भी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। जो लोग गरीबों और दलितों को अधिकार दिलाने की बात करते हैं उन्हें निरापराध जेल भेज दिया जा रहा है। जिसे पीडीए नहीं बर्दाश्त करेगी।
उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को आदिनाथपुर गांव में बाबा साहेब मान पर चर्चा,घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा के बैनर तले आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा भय,भूख औरभ्रष्टाचार की धुरी पर सामंतवादी विचार धाराओं के साथ टिकी सरकार का असली चेहरा अब जनता के बीच उजागर हो रहा है। किसानों को भी ठगने से नहीं छोड़ रही सरकार।
पचास किग्रा यूरिया की बोरी को अब 45 किग्रा कर दाम भी बढ़ा दिया गया है। किसानों को समय पर डाई नहीं मिल रही है। पुलिस प्रशासन बगैर पैसे के कोई काम नहीं कर रहे हैं। आवास और पेंशन में खुलेआम घुसखोरी की जा रही है। प्रदेश में हजारों स्कूल कालेजों को बंद कर दिया जा रहा है।बिजली विभाग फर्जी बिल भेज किसानों से जबरन वसूली में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर सपा की सरकार बनी तो सबसे पहले भ्रष्टाचार और घुसखोरी का सफाया किया जायेगा। किसानों को चौबीस घंटे निश्शुल्क बिजली दी जायेगी l