Gram Vikas Adhikari fails in giving details of the village,jaunpur news :
JAUNPUR NEWS जौनपुर। विकासखंड खुटहन के कुतवीचक गांव में हुए विभिन्न कामों का लेखा जोखा गांव निवासी श्री हरिवंश मिश्रा द्वारा जन सूचना के माध्यम से छः माह पहले मांगा गया था स्टीमेट कार्ययोजना न बताकर बात को घूमा दिया गया कहावत है एक तौ तितहौकी लौकी दुसर चढ़ी नीम की डार ,जवाब जो पखवारा में मिलना था उसे देने में जिम्मेदारों ने आधा वर्ष लगा दिएवह भी घूमा दिया गया खुटहन वाया पट्टी मेन सड़क से होकर ब्राम्हण बस्ती में हरिवंश मिश्रा के घर तक प्रधान द्वारा सीसी रोड़ का दोषपूर्ण निर्माण कार्य कराया गया l
जिसकी शिकायत पर जेई चतुर्वेदी ने मौके पर जा कर तो कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया जेई ने श्री हरिवंश मिश्रा से कहा कि इस हम फिर से सही करायेंगे लेकिन आज तक उनका वादा पूरा नहीं हुआ सवाल उठता है भ्रष्टाचार में लीपापोती क्यों बंदरबांट के खेल में ग्रामीणों का हक मारने में जिम्मेदार कोर कसर नहीं छोड़ते l
यह भी पढ़े : PhD प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी