Sunday, December 22, 2024
Homeधर्महनुमान जी के मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन 22 को पूरे...

हनुमान जी के मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन 22 को पूरे गांव में दीपावली सा माहौल

[ जौनपुर] शाहगंज के ग्राम सभा सुरिश अंतर्गत मनीष सिंह के मकान के पास अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर भव्य भंडारा और कीर्तन भजन का आयोजन 22 तारीख को आयोजित है तथा पूरे गांव को दिए से सजाया जा रहा है गांव में उत्सव का माहौल है मनीष सिंह ने बताया कि हमारे गांव में हनुमान जी और शिव जी का मंदिर है जो की अति प्राचीन 500 वर्ष पुराना मंदिर है अयोध्या में भगवान राम का 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा आयोजित है इस उपलक्ष में हमारे सुरिश गांव में मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है l

जिसमें प्रसाद के रूप में खीर तथा अन्य मिष्ठान व भोजन की व्यवस्था की गई है पूरे गांव में उत्सव का माहौल है हम सभी गांव और नगर वासियों से अपील करते हैं कि इस भंडारे पर सभी लोग 22 तारीख को आए और प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बने मौके पर दिवाकर सिंह, आशीष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह बम बम, शेरू सिंह ,अतेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक सिंह ,भास्कर सिंह, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, प्रतीक सिंह, विनय कुमार सिंह उर्फ पप्पू, संत प्रसाद सिंह सहित लोगों ने कार्यक्रम सफल बनाने की सभी लोगों से अपील की

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments