सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, भव्य विदाई समारोह आयोजित 

सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, भव्य विदाई समारोह आयोजित 
सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, भव्य विदाई समारोह आयोजित 

सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ,भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भावुकता से आँखें हुई नम

खेतासराय (जौनपुर) अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता है। यह मिश्रित भावनाओं से भरा एक खट्टा-मीठा क्षण होता है। खासकर जब हमें अपने किसी प्रिय व्यक्ति को विदाई देनी होती है। चाहे वह सहकर्मी हो, बॉस हो, शिक्षक हो, वरिष्ठ हो, मित्र हो या कोई प्रियजन हो, विदाई हमारे जीवन के एक खूबसूरत अध्याय के अंत का प्रतीक है। भावनाओं का एक अतिरिक्त स्पर्श जोड़ने और अलविदा को और अधिक यादगार बनाने के लिए सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वह 28 वर्षों के कार्यकाल के पाश्चत अवकाश प्राप्त हो गए। जिसके लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंध द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत आएं हुए अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय को माला पहनाकर व गिफ्ट बुके भेंट कर विदाई किया। इस दौरान हर किसी की आँखें नम हो गयी।

छात्र-छात्रों द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृत्यों पर गीत, कविता, ग़ज़ल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय ने जो मान-सम्मान दिलाया है। वह मेरे अविस्मरणीय है। मेरे कार्यकाल के दौरान लोगों द्वारा जो सम्मान और स्नेह मिला वह मेरे लिए अमूल्य धन है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में जो भी जिम्मेदारी मिलें जसे बखूबी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। यह विद्यालय जनपद ही नहीं प्रदेश में बड़ा नाम कमाया है। इस विद्यालय के नर्सरी में तैयार हुए बच्चे देश-दुनिया में नाम कमा रहे है। हम उम्मीद करते है कि आने वाले समय में विद्यालय ऊंचाइयों के बुलंदियों तक पहुँचेगा। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. उमादत्त मिश्र ने कहा कि प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में विद्यालय एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके द्वारा कॉलेज के प्रति समर्पित और बच्चों के प्रति स्नेह सराहनीय रहा। जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर रानी साहिबा सिंगरामऊ अंजू सिंह, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सुभाष सिंह, जंगबहादुर, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, पूर्व प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र, आर.सी. विश्वकर्मा, दिनेश कुमार गुप्ता, एनसीसी ऑफिसर राजेश यादव, एमसीसी ऑफिसर विनोद मिश्रा, प्राचार्य विनय सिंह, अनिल सिंह, प्रवक्ता रेखा यादव, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, गजेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अनवर खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन सलमान ने किया।

यह भी पढ़े : जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी अशोक सिंह,पुलिस हिरासत में

यह भी पढ़े : पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में 1 अप्रैल को अटेवा मनाएगा ब्लैक डे