समर भारत गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर के साथ दैनिक उपयोग के सामानों को होगी फ्री होम डिलीवरी
जौनपुर: समर भारत गैस एजेंसी शाहगंज में भारत पैट्रोलियम के एलपीजी डिवीजन के उत्तर प्रदेश प्रमुख राजेश कुमार द्वारा समर भारत गैस के इन एण्ड आउट स्टोर का भव्य उद्घाटन फीता काट कर किया गया। यह भारत गैस के इलाहाबाद टेरिटरी का पहला इन &आउट स्टोर है। भारत गैस के यू.पी. हेड राजेश कुमार ने समर भारत गैस एजेंसी के कार्यों की जम कर तारीफ की साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि समर भारत गैस एजेंसी सिलैंडर के साथ दैनिक उपयोग के सामानों की फ्री होम डिलेवरी करेगी। इस अवसर पर समर भारत गैस एजेंसी के संरक्षक और समाज सेवी समर बहादुर सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथियों को स्मृत चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
समर भारत गैस के प्रबंधक पारस सिंह ने बताया की गैस के साथ साथ घर की जरूरत के दैनिक उपयोग के सामान सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता के साथ होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को समर भारत गैस के व्हाट्सएप नंबर 9081386801 पर ऑर्डर करना होगा जिसको एक निश्चित समय अवधि के अंदर बिना किसी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज के उपभोक्ता के घर पर पहुँचा दिया जाएगा। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के इलाहाबाद टेरिटरी मैनेजर श्री तुषार पाईमोडे, इन एन आउट स्टोर की यू मार्केटिग हेड प्रीति मिश्री कोटकर, विक्रय अधिकारी प्रमोद कुमार, भारत गैस बलिया के प्रबंधक अभिज्ञान तिवारी, सहकारी भारत के प्रबंधक गौरव सिंह, आर के भारत गैस के प्रबंधक राज भूषण, केवल भारत गैस के प्रबंधक विवेक एवं ग्रेसि भारत गैस के प्रबंधक सौरभ यादव के साथ ही क्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।