एक ही छत के नीचे घरेलू से लेकर फैशन तक की पूरी खरीदारी सुविधा
शाहगंज (जौनपुर)। शाहगंज में ‘पे पे मार्ट’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान पूजन के साथ हुआ। मार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रवण कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह ने पुरोहित बैजनाथ पाण्डेय और पंकज मिश्रा के साथ पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।
उद्घाटन अवसर पर नगर विधायक रमेश सिंह, पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, एस एच ओ दीपेंद्र सिंह समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मार्ट का अवलोकन कर इसे बड़े शहरों जैसी सुविधाओं से लैस बताया।
Grand inauguration of ‘Pay Pay Mart’ with Vedic chanting डायरेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ‘पे पे मार्ट’ में दैनिक आवश्यकताओं के सभी सामान, किराना, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, आधुनिक किचन आइटम, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और नवीनतम फैशन परिधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए आकर्षक डिस्काउंट, कैशलेस पेमेंट सुविधा और आरामदायक शॉपिंग स्पेस की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के बाद मार्ट की सुविधाओं की सभी ने सराहना की।