Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News मुफ्तीगंज ब्लॉक में चल रहे मनरेगा कार्यो की डीएम जानी...

Jaunpur News मुफ्तीगंज ब्लॉक में चल रहे मनरेगा कार्यो की डीएम जानी ज़मीनी हकीकत

DM knows the ground reality of MNREGA works of Muftiganj block in jaunpur

jaunpur News मुफ्तीगंज ( जौनपुर) 13 फरवरी । मुफ्तीगंज कार्यालय खंड विकास अधिकारी का डीएम ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में भ्रमण पंजिका तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी से फैमिली आईडी के सन्दर्भ में जानकारी ली, साथ ही आवास सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य की प्रगति को बढ़ाते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड परिसर में क्षेत्र पंचायत मद से निर्माणाधीन मीटिंग हॉल की प्रगति देखी और निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन कक्ष को जल्द से जल्द पूर्ण कराये एवं अवर अभियन्ता (लघु सिचाई) को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र पंचायत से कराये जा रहे मीटिंग हॉल की पत्रावली उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता वालों कार्यों को प्राथमिता के आधार पर पूर्ण कराये।

1000015133


   

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की विस्तृत समीक्षा की। मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कार्यों को मानक के अनुरुप कराये जाये और कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वित्तीय भुगतानों में नियमानुसार कार्य करते हुए कार्य सम्पादित कराये।

1000015173

जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कराये जा रहे है, उक्त शौचालयों पर शौचालय का लोगो बनवाते हुए लाभार्थी के साथ निर्मित शौचालय का फोटोग्राफ जियोटैग अवश्य करायें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थापन पटल सहायक व आई०जी०आर०एस० पटल सहायक द्वारा सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक व जी०पी०एफ० पासबुक पूर्ण की गयी है व रख रखाव सही स्थिती में है, आई०जी०आर०एस० से प्राप्त शिकायती पत्रो का निस्तारण गुणवत्तपूर्ण ढंग से किया जा रहा है और आई०जी०आर०एस० प्रभारी द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र पर भी शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अवर अभियन्ता (लघु सिचाई), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments