निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में 452 मरीजों का हुआ उपचार
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मंगलवार की सुबह एक स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पी.जी. कॉलेज के बरलास हाल में किया गया। जिसका उद्घाटन शाहगंज पुरुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश ने दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के भविष्य का निर्माण कक्षाओं में होता है शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बिना शिक्षा के सभ्य समाज की कल्पना सम्भव नहीं है शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिस्क का विकास होता है। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का बैज लगाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। शिविर में पीएचसी सोंधी के डाक्टर सुधाकर चौहान, डा. स्मृति यादव, डा. जेपी डूबे, डा. मौलश्री, डा. सहला शेख, डा. हीरालाल, डा. सुनील दुबे व डा. अलाउद्दीन आदि डाक्टरों की टीम ने कैम्प में आएं हुए मरीजों का उपचार कर दवाएं वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मो. अतहर ने किया अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधक कहकशा खान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव मिर्ज़ा अज़फर बेग, डा. सलीम खान, आमिर सिद्दीकी, डा. शादाब आलम, डा. तासनीमा बानो, प्रभात पाठक, रजिउद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एनपी उपाध्याय ने अगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।