High school inter college operation on recognition of class 5 jaunpur news
JAUNPUR NEWS TODAY : जौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने व कार्रवाई के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं, वहीं विकासखंड बक्सा के ग्राम सभा में बरपुर में तीन ऐसे अवैध कालेज चल रहे हैं जिनकी मान्यता कक्षा 5 या तो आठ तक है। लेकिन वह हाई स्कूल इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। जिसका बकायदे बैनर पोस्टर लगाकर छात्रों का प्रवेश लिया जा रह हैं। यहां तक की एक-एक भवन में दो-दो कॉलेज चलाए जा रहे हैं । खुलेआम छात्रों के भविष्य खिलवाड़ किया जा रहा है।
मई बरपुर एक – एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेज
बता दें कि जिले मे अवैध कॉलेजो का बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा है। एक समाजसेवी के द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर खुलासा हुआ । उन्होंने सदर तहसील के खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा के ग्राम सभा मई बरपूर में चल रहे मान्यता विना मान्यता के कॉलेज की जानकारी मांगी तो उसमें बड़ा खुलासा हुआ। केडी कान्वेंट स्कूल की मान्यता कक्षा एक से लेकर 5 तक है और उनके यहां हाई स्कूल में इंटर कक्षाएं भी इसी भवन में संचालित होते हैं।
आरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासा
आरटीआई के आवेदन पत्र से खुलासा हुआ कि एक ही भवन में केडी कॉन्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल का भी संचालन किया जा रहा है, जो कक्षा 6 से 8 तक की मान्यता है और संचालित हाई स्कूल इंटर तक किया जा रहा है। वह दूसरा मामला श्री महंथराज ज्ञानोदय विद्यालय की मान्यता कक्षा से लेकर 5 तक का है लेकिन उनके यहां भी हाई स्कूल इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका बकायदे बैनर पोस्टर लगाकर एडमिशन लिए जा रहे हैं। इसी तरह अन्य कॉलेज भी हैं, जिनकी मान्यता कक्षा 5 व 8 तक है लेकिन वह इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। बगैर मान्यता के पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है ,जिसका बोर्ड लगाकर कॉलेज के नाम पर इंटर कॉलेज दिखाकर पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है। जो बिना मान्यता के कक्षा संचालन अवैध की माना जाता है। लेकिन बगैर मान्यता के कॉलेज पर अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं। किसी दबाव के चलते हाथ नहीं लगते। इस संबंध में जिला बेसिक अधिकारी को भी सूचना दी गई है और जिलाधिकारी को भी पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।