Monday, January 12, 2026
Homeधर्मसकल हिन्दू समाज की ओर से हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

सकल हिन्दू समाज की ओर से हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

बभनौटी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजन हुआ कार्यक्रम

खेतासराय (जौनपुर): कस्बा के बभनौटी वार्ड स्थित रामलीला मैदान में सकल हिन्दू समाज की ओर से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन व आरती की तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी भारत माता की संतान हैं और उनके मान-सम्मान एवं गौरव की रक्षा के लिए देश के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। भारत देश हिन्दू समाज की अमूल्य धरोहर है, इसी कारण इसे हिन्दुस्तान कहा जाता है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की सेवा और सम्मान के लिए सदैव तन, मन और धन से समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रभु श्री राम व कृष्ण भगवान भी इसी हिन्दू समाज मे ही आएं थे और उन लोगों ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया था। हमेशा सभी के साथ मिलकर बैठे और कार्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव (बड़े) ने की, जबकि संचालन कृष्ण मुरारी मौर्य द्वारा किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तथा राष्ट्रहित में संगठित रहने पर बल दिया। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत दिखाई दिया।

इस अवसर पर कपूर चन्द, सागर सेठ, मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), वीरेंद्र पाण्डेय, भास्कर तिवारी, सर्वेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, सौरभ, काशीनाथ, अमित, रमेश जायसवाल, नीतू सोनी, फलाहारी बाबा, पुष्पा चौबे, जगदम्बा पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, प्रदीप सोनी, सूरज सोनी, रूपेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments