Sunday, January 11, 2026
Homeधर्मJAUNPUR NEWS,हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन 

JAUNPUR NEWS,हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन 

शाहगंज। नगर क्षेत्र के सकल हिन्दू समाज द्वारा केशव बस्ती स्थित उत्सव वाटिका परिसर में गुरुवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। कार्यक्रम में संत समाज, अनुसूचित समाज व मातृ शक्ति की सहभागिता रही। वक्ताओं ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।

वक्ताओं ने सनातन संस्कृति के संरक्षण व पुनरुत्थान के लिए समाज को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। सम्मेलन के दौरान भारत माता के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रहरी सहित गिरधारी लाल अग्रहरी, देवेश जायसवाल, हनुमान अग्रहरि, वैजनाथ अग्रहरी, सुभाष यादव, आदित्य, अवनीश, मनोज पाठक, मुकेश, सतीश, यश, नारायण, पवन, तनय जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, अर्जुन, अरविंद, काशीनाथ, राकेश अग्रहरी, विजय, आनंद, श्याम, यश कुमार, रोमिल अग्रहरि, आयुष, अनुप व विक्की का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments