JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर :कोतवाली पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान एक पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस व 150 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्दशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 मिथिलेश कुमार मिश्र व प्र0चौ0 राजकालेज उ0नि0 रामप्रकाश यादव मय हमराह भण्डारी रेलवे कालोनी के पास रोड पर चेकिंग मे मामूर थे कि एक व्यक्ति रसूलाबाद तिराहे की तरफ से भण्डारी स्टेशन की तरफ आता हुआ दिखाई दिया ,
जैसे ही उसकी नजर पुलिस बल पर पड़ी व पीछे मुड़ कर तेज कदमों से भागना चाहा कि संदिग्ध व्यक्ति का संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा उस व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम भिन्न – भिन्न बताते हुए अन्त मे अपना नाम शहजादे पुत्र नजीर अहमद निवासी अबीरगढ़ टोला थाना कोतवाली, जौनपुर बताया, यह जानकर कि पकडा गया व्यक्ति कुख्यात अपराधी है नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन के व 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 150 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर बरामद हुआ, कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह नशीला पाउडर पुड़िया बनाकर बेचता हूं व बेचवाता हूं उससे प्राप्त धन से अपना जीवीकोपार्जन करता हूं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 104/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0- 105/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।