गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन,बान व शान से फहराया गया तिंरगा

0
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन,बान व शान से फहराया गया तिंरगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन,बान व शान से फहराया गया तिंरगा

शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर):- पूरे भारत में रविवार को बड़े धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विभिन्न सरकारी भवनों विभिन्न संस्थाओं में आन, बान व शान के साथ तिंरगा फहराया गया वही शिक्षण संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ झण्डा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य नौशाद अहमद, मदरसा इरादा-ए-उलूम

इस्लामिया आज़ाद तालीमी मरकज़ में मौलाना एजाज, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव फुलेश में प्रबन्धक दुर्गेश सिंह, वीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय, खेतासराय थाना में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उद्योग व्यापार मण्डल कार्यालय खेतासराय में नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, विकास खण्ड शाहगंज सोंधी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह, आदर्श कन्या इण्टरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्या राधा श्रीवास्तव, सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी डॉक्टर मसूद खान, प्राथमिक विद्यालय बभनौटी में सभासद अमित कुमार सोनकर प्राथमिक विद्यालय गोरारी में डॉ. शिवानी मौर्य, कम्पोजिट विद्यालय गोधना में प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव ने झण्डारोहण किया। इसके उपरांत देश के नागरिक को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में प्रकाश डाला गया तथा इसके लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को याद किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कैप्टन राजेश यादव, विनोद मिश्रा, रेखा यादव, पप्पू पटवा, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, मनीष गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, उपेन्द्र नाथ मिश्रा, एडवोकेट कुसुम सिंह, अमित श्रीवास्तव व राजेश यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here