Saturday, December 21, 2024
HomePoliticsदलितों के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम:पप्पू माली

दलितों के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम:पप्पू माली

JAUNPUR जौनपुर : अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मान्यवर काशीराम कि मान्यवर काशीराम ने सदैव शोषित, वंचित, दबे -कुचले, समाज के उत्थान के लिए संघर्ष किया। आज इसी का परिणाम है कि समाज का पिछड़ा तबका विकास की मुख्य धारा से जुड़ा।सभी पार्टियों की निगाहें इसी समाज पर सबसे ज्यादा रहती हैं वह दलितों के मसीहा थे। वह दलितों, वंचितों, शोषितों की आवाज थे। देश में स्वाधीनता के बाद से ही आरक्षण लागू है इसके कारण सरकारी सेवा में दलित कर्मचारियों के लिए अपनी संस्था होती थी। इससे जुड़कर कांशीराम ने दलितों से जुड़े सवाल उठाए। उन्होंने आंबेडकर जयंती के दिन छुट्टी घोषित करने की मांग की थी। भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ की स्थापना की। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यकों के शिक्षित सदस्यों को अम्बेडकरवादी सिद्धांतों का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल व संचालन विधि मंच के जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने किया।मौके पर अनिल जायसवाल, इं.बृजमणि पटेल युवा नेता अपना दल एस, मंजु, योगी , हरिहर प्रसाद पटेल, बजरंगी पटेल , मानसिंह, समर बहादुर पटेल, राजनारायण , सुशील सिंह , राधेश्याम पटेल, गिरिजेश गौतम, बृजेश कुमार, शोभनाथ पटेल, बबलू पटेल आदि रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments