JAUNPUR:उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र
JAUNPUR NEWS जौनपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। जिसमें जेठपुरा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्रा भी सम्मानित हुए ।यह पुरस्कार उन शिक्षकों को मिला जो अच्छे कार्य करते हैं इसके साथ ही बच्चों में शिक्षक की अलख जगाने के लिए अनेक तरह से प्रयासरत रहते हैं ।जेठपुरा के ग्राम वासियों का मानना है कि सत्य प्रकाश में जब से विद्यालय में प्रधानाध्यापक नियुक्त हुए हैं। तब से विद्यालय की तस्वीर बदल गई है बच्चों को अच्छी शिक्षा के अच्छा भोजन भी मिलता है ।इस विद्यालय की तुलना प्राइवेट स्कूल से नहीं की जा सकती है यहां पर उनके नेतृत्व में सभी अध्यापक बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ते हैं व समय-समय पर खेल कूद और अन्य प्रतियोगी परीक्षा कराकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं ।
पत्रकारों द्वारा उत्कृष्ट पुरस्कार में पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया इस पुरस्कार मिलने में हमारे सहयोगी अध्यापक का विशेष योगदान रहा जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं । मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है बच्चों को अच्छी शिक्षा देना क्योंकि आजकल सभी लोग अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालय में भेजते हैं। लेकिन इससे अच्छी शिक्षा सरकारी विद्यालयों में दी जा रही है ।इस विद्यालय से पढ़कर बहुत से बच्चे अच्छे-अच्छे पदों पर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल पढ़ने के लिए अवश्य भेजें। इस पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के सम्मानित लोग व अध्यापक टीम ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़े :डीएम साहब मुझे 500 रुपये ही घूस के नायब तहसीलदार देते है,मेरा पैसा बढ़ाया जाए