Wednesday, December 4, 2024
Homeक्राइमभारी मात्रा में गैस सिलेंडर बरामद,दो शातिर चोर गिरफ्तार

भारी मात्रा में गैस सिलेंडर बरामद,दो शातिर चोर गिरफ्तार

जौनपुर । मीरगंज थाने की पुलिस बड़ी कामयावी हासिल की है, गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को चोरी के 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का व टाटा मैजिक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है ।

जिले मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुन्नीलाल कन्नौजिया व उप निरीक्षक शमीम खाँ व मय फोर्स थाना मीरगंज के द्वारा मुखबिर खास से सूचना मिली कि मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर , धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज 2- सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान में सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज को दिनांक 02.12.2024 समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशनदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का बरामद किया गया, जिसमें से थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर दिनांक-19 नवम्बर को चोरी किया गया था तथा दिनांक-27.05.2024 को थानाक्षेत्र पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी किया गया था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार गैस चोर

  1. धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान मे सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज का निवासी है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments