I have come out to bring about social change: Om Prakash Rajbhar
OMPRAKASH RAJBHAR IN JAUNPUR शाहगंज [जौनपुर] सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को सबरहद गांव में आयोजित जनचौपाल में हिस्सा लिया। कहा कि गांव की आवाज ही लोकतंत्र की असली शक्ति है। आयोजित जनचौपाल में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सामाजिक परिवर्तन और शांति पूर्ण माहौल है। सपा सरकार में दंगे आम बात थी। लेकिन हमारी सरकार में दंगा या दबंगई बीते दिनों की बात है।
जब जनता सीधा संवाद करती है, तभी योजनाएं जमीन पर उतरती हैं। लोकसभा में जाति जनगणना प्रस्ताव पास होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। कहा कि जाति जनगणना के लिए अधिकारी आपके बीच में आए तो अपने जाति की गिनती अवश्य कराएं। प्रदेश सरकार की विकास योजनाएं बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जीरो पॉवर्टी योजना के तहत हर गांव में 25 लोगों को चयनित कर पूरे प्रदेश से 15 लाख परिवार को एक साल में लाभ दिलाया। इस दौरान प्यारे लाल राजभर, जगदीश राजभर, मनीषा, सीता देवी, राम लखन, राम बच्चन, विनोद, राम कुबेर, जगदीश (पूर्व प्रधान), ग्राम प्रधान मुकेश राजभर, सुजीत, अशोक आदि मौजूद रहे।